किसलिये दुनिया में आया, समझा न इस राज को।
लग गया रोजी की फिकर में, भूल गया असली बात को।।
छोड दे तू फिकर अपनी, जिकर कर भगवान का।
फिकर तेरी आप करेगा, जिसने जामा दिया इन्सान का।
बन्दगी मालिक की करना, असली तेरा काम था।
गैर ख्यालों को हटाकर, दिल में बसाना प्रभू नाम था।।
चेत जा और जाग जा, है जिन्दगी दो-चार दिन।
कर ले नाम भक्ति की कमाई, संवर जाये तेरा जीवन।।
अर्थ-महापुरूष इस जीव को चेतावनी भरे उपदेश कर रहे हैं कि ऐ मनुष्य! तुझे उस परमपिता परमेश्वर ने इस दुनिया में क्यों भेजा है? इस हकीकत को तू भूलकर केवल शारीरिक सुख-सुविधाओं में ही संलग्न हो गया है। तू अपनी चिन्ता छोडकर प्रभू का सुमिरन कर जिसने तुझे यह अनमोल मनुष्य शरीर दिया है और यही तेरा अपना निजी कार्य है। अपने दिल से संसारी ख्यालों को हटाकर प्रभु का नाम बसा। यह जीवन थोडे समय के लिये मिला है जिसे प्रभू की भक्ति कर सफल बना ले।
Who came into the world, did not understand this secret.
Started worrying about Rosie, forgot the real thing.
Leave it to yourself, worry about God.
Fikr Teri Aap Karega
It was your real job to do it to the owner.
Prabhu was the name to be settled in the heart, removing his thoughts.
Chet ja and jag ja, life is two to four days.
Make a name for devotion, earn your life.
Meaning-legends are warning this creature that a man! Why has God sent you to this world? By forgetting this reality, you have become engaged only in physical comforts. You leave your worries and pray to the Lord who has given you this precious human body and this is your personal work. By removing worldly thoughts from your heart, settle the name of the Lord. This life has been found for a short time, which can be made successful by devotion to God.
0 टिप्पणियाँ