अगर है तुझको सच्चे सुख की तलाश।
तो दिल से हटा झूठी दुनिया की आस।।
गुरू-शब्द को ले अपने दिल में बसा।
पायेगा यकीनन सच्चे सुख को सदा।।
अर्थ :- सन्तों का फरमान है कि ऐ इन्सान! यदि तुझे सच्चे सुख की तलाश है तो अपने दिल से इस झूठी दुनिया की आशाओं को निकाल दे। तू रात-दिन शारीरिक सुख सुविधाओं को प्राप्त करने के लिये जो भाग-दौड कर रहा है और उन्हें अपने दिल में बसा रखा है उन्हें अपने दिल से हटा कर प्रभू का नाम दिल में बसा। इससे तुझे वह अनुपम सुख मिलेगा जिसकी तेरी आत्मा को तलाश है। क्योंकि सच्चा सुख ईश्वर की भक्ति में ही निहित है बाकी दुनिया तो शरीर इन्द्रियों की इच्छाओं की पूर्ति में ही लगी हुई है और दुख उठा रही है।
If you are looking for true happiness.
So the hope of the false world removed from the heart.
Take the Guru's word and settle it in your heart.
You will surely get true happiness forever.
Meaning :- It is the decree of the saints that O man! If you are looking for true happiness, then remove the hopes of this false world from your heart. The name of the Lord resides in your heart by removing them from your heart, which you are doing day and night to get bodily comforts and have kept them settled in your heart. This will give you that unmatched happiness that your soul is looking for. Because true happiness lies in the devotion of God, the rest of the world is engaged in fulfilling the desires of the body senses and is suffering.
@janjagranindia
0 टिप्पणियाँ